बालोतरा – सावन के महीने में झूम झूम कर बारिश हो रही है, सूबे के युवा नेता और अधिकारी साहिबा की प्रेम कहानी राजनीतिक गलियारों में इन दिनों चर्चा में धूम मचा रही है। युवा नेता जी का प्रवास वालें झमेले ने अनकही बातों का पीटारा खोल दिया। चर्चा यह भी पतंग से डोर बंधाने में लगे हुए हैं बंधती या कटती है,या फिर आसमान में परवान पर होगी।

राष्ट्रीय पार्टी के युवा नेताजी राजनीतिक गलियारों में इस चर्चा से खफा हैं, आखिरी छुपे रूस्तम की भांति सावन बरस गया अनकहे लफ्ज़ों में नेताजी की कहानी।