व्यवसायिक क्षेत्र में आगे आये :- मंगल नेहरा

आपने बचपन से ही समाजोत्थान के कार्यों को प्राथमिकता देकर समाज तथा राष्ट्र उत्थान में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किये है। आपके अनुसार वर्तमान समय में हमारा युवा वर्ग अपने पथ से विचलित हो दिशा भ्रमित हो रहा है। वह दिनों दिन नशाखोरी के भंवर जाल में फंसकर अपराधिक प्रवृति का बनता जा रहा है। ऐसी स्थिति निकट भविष्य में हमारे लिए एक चिन्तनीय विषय होती जा रही है। वर्तमान समय में युवा वर्ग को नशाखोरी से दूर रहते हुए उच्च शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक क्षेत्र में आगे आना चाहिए। युवाओं को अपने कैरियर निर्माण पर ध्यान देते हुए तकनीकि शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए। आपका मानना है कि व्यापार, राजनीति, शिक्षा व सरकारी सेवाएं जैसे नये नये क्षेत्रों में समाज के रणवीरों ने सफलता के परचम लहराये हैं। हमारी मंजिल यहीं आकर समाप्त नहीं हो जाती। हमारे समाज की नौजवान पीढ़ि को अभी बहुत आगे निकलना है।

श्रीमति कमला मंगल नेहरा जीवन परिचय:-
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रहते हुए समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के भाव रखने वाली श्रीमती कमला का जन्म वर्ष 1994 ई. में श्री बाबुराम जी सियाग के घर पर ग्राम नेहरों की ढाणी में हुआ। बचपन से ही प्रखर प्रतिभा सम्पन्न श्री कमला ने अधिस्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। आपका विवाह श्री मंगल नेहरा (निवासी-नेहरों की ढ़ाणी) के साथ सम्पन्न हुआ। राजनैतिक क्षेत्र में आपने वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत नेहरों की ढ़ाणी से सरपंच पद का चुनाव लड़ा तथा 1100 मत प्राप्त करते हुए 434 मतों से जीत दर्ज की। आपका मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायत क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हेतु प्रयासरत रहते हुए विकास कार्यों में जैसे शिक्षा, पेयजल, सड़कें, सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र की ढाणीयों को विद्युतिकरण करवाना एवं ग्रामीण विकास आदि के क्षेत्रों में विकास करना है।

File Photo: श्री सोनाराम नेहरा % भेराराम नेहरा ( पुर्व सरपंच- नेहरो की ढाणी )

पारिवारिक परिचय :-
आपके ससुर श्री सोनाराम जी नेहरा वर्ष 1995 से 2000 तक ग्राम पंचायत नेहरों की ढ़ाणी के प्रथम बार सरपंच रहे। आप लम्बे समय से आर.एस.एस तथा भाजपा से जुड़े हैं। पार्टी में आप अनेक पदों पर भी सेवाएं दे चुके हैं। आपकी सास श्रीमती केहरी देवी कुशल ग्रहणी है। आपके पत्ति श्री मंगल जी नेहरा भाजपा युवा नेता तथा जनसेवा से जुड़े हैं। आपके दो पुत्री जानू नेहरा व एक नवजात है।

संदेश:-
आपके अनुसार हमारे सामाजिक संगठनों को समाज में व्यापक कुरीतियां को समाप्त करने के लिए सभी के सहयोग से कार्य करना होगा। हमारे समाज के नवयुवकों को शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए आपसी एकता तथा सामाजिक सौहार्द कायम करने का प्रयास करना चाहिए। युवावर्ग को कठोर परिश्रम के साथ व्यवसायिक क्षेत्र में आगे आने का प्रयास करना चाहिए।

📞 ऐसी ही प्रेरक समाजसेवा की कहानियों के लिए संपर्क करें:
बालोतरा टाइम्स
📱 9636282334

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *