विमानों की लैंडिंग नहीं हो पा रही, आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स होल्ड पर
जयपुर/ बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट
राजधानी जयपुर में सोमवार को मूसलधार बारिश के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण कई विमानों की लैंडिंग संभव नहीं हो सकी।
सूत्रों के अनुसार, करीब आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानों को होल्ड पर रखा गया, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:
एयर इंडिया एक्सप्रेस की वाराणसी से जयपुर फ्लाइट IX-1596
एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई से जयपुर फ्लाइट IX-1214
इंडिगो की मुंबई से जयपुर फ्लाइट 6E-241
एयर इंडिया की मुंबई से जयपुर फ्लाइट AI-621
हालांकि एटीसी और पायलटों द्वारा लैंडिंग की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन लगातार बारिश और रनवे की स्थिति के चलते सफलता नहीं मिल सकी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मौसम साफ होते ही विमानों की सुरक्षित लैंडिंग कराई जाएगी।