आईटीआई बालोतरा में रोजगार सहायता शिविर का सफल आयोजन

122 अभ्यर्थियों का पंजीकरण, 35 युवाओं को मिला तत्काल रोजगार

बालोतरा / बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बालोतरा में एक विशाल रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय सहित विभिन्न राज्यों की नामी कंपनियों ने भाग लिया।

शिविर का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) श्री गौरीशंकर नायक ने किया। उन्होंने स्टॉलों का अवलोकन कर कंपनियों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ।

शिविर में कुल 122 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 35 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार तत्काल रोजगार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर शकील अहमद काजी (सहायक निदेशक, बालेसर), विक्रम सिंह मेहरा (अधीक्षक, उत्पादन केंद्र, जोधपुर), और मनोहर परिहार (उपनिदेशक, बाड़मेर) भी उपस्थित रहे।

संस्थान के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजकुमार ने प्रशिक्षण संस्थान में संचालित विभिन्न व्यवसायों की जानकारी दी और रोजगार सहायता शिविर के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, श्री गौरीशंकर नायक ने सभी कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार देने की अपील की।

इस शिविर में CII MCC Balotra, Neptune Powertech General Contracting Abu Dhabi, E2P Maart Pvt. Ltd. (SG Maart), Raj Enterprise Pvt. Ltd., Borosil Jaipur और Dusky Stallion Equation Service Pvt. Ltd. (DSETS) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल रहीं।

शिविर के सफल आयोजन में रामनिवास मीणा, नवीन डाबी, मोहनलाल, दानाराम, किशोर सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश प्रजापत, सोहनलाल, राजेश पांचाल, वेदरतन आर्य, अनिल कुमार, कुम्पाराम, धर्मेन्द्र प्रजापत, श्रीमती पेरिका चौधरी, श्रीमती परमेश्वरी, बहादुर सिंह, मूलाराम चौधरी सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

अंत में सहायक निदेशक श्री राजकुमार ने सभी अतिथियों, कंपनियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *