गिड़ा, बालोतरा/ बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट।
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत समिति गिड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोगासर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत एक ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरियाली तीज के पावन पर्व पर “हरियालो राजस्थान” और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियानों के अंतर्गत यह विशेष पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
अति विशिष्ट अतिथि बालाराम मूंढ़ ने “हरियालो राजस्थान” और “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे अभियानों की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान जनमानस में प्रकृति के प्रति प्रेम, संरक्षण और जिम्मेदारी की भावना जागृत कर रहे हैं, मूंढ़ ने ग्रामवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपखंड अधिकारी भगीरथराम चौधरी, गिड़ा तहसीलदार विशनसिंह, विकास अधिकारी खुमाराम सारण, भाजपा जिला महामंत्री चनणाराम बैरड़, गिड़ा मंडल अध्यक्ष देवाराम मूंढ, पूर्व मंडल अध्यक्ष चुतराराम सुथार, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के दौरान राउप्रावि गोगासर में 200 पौधे लगाए गए इसके अतिरिक्त, पंचायत समिति परिसर में भी 150 पौधे रोपित किए गए। लगाए गए सभी पौधों को हरियालो ऐप से जियो-टैग किया गया, जिससे उनकी निगरानी और विकास को ट्रैक किया जा सकेगा।