फतेहगढ़/बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट
फतेहगढ़ उपखंड के कोडा एवं भेलाणी गांवों में बिजली चोरी और अवैध कृषि कनेक्शन के खिलाफ विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है।
जोधपुर डिस्कॉम के फतेहगढ़ कार्यालय में तैनात सहायक अभियंता अमित कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उन किसानों पर शिकंजा कसा गया, जो बिना अनुमति के ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली का दुरुपयोग कर रहे थे।
सहायक अभियंता अमित कुमार मीणा ने बताया कि माल दान कोडा, प्रताप दान कोडा, शैतान राम भेलाणी एवं किशन सिंह भेलाणी द्वारा अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर कृषि कार्य किया जा रहा था। विभाग को इस बाबत शिकायत मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए गए।