कैप्टन महेन्द्र प्रताप सिंह भाटी: राजस्थान के पहले प्रशासनिक अधिकारी जो बने सेना में कैप्टन

File Photo:- महेन्द्र प्रताप सिंह भाटी

File Photo: captain Mahendra Pratap Singh

बालोतरा टाइम्स विशेष रिपोर्ट:-

राजस्थान के लिए यह गर्व का क्षण है, जब राज्य के प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह भाटी ने सेना में अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त की है। वर्ष 2021 में टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन प्राप्त करने के बाद अब वे लेफ्टिनेंट से कैप्टन पद पर पदोन्नत हो गए हैं। इस तरह वे राजस्थान के पहले RAS अधिकारी बन गए हैं, जिन्होंने प्रशासनिक सेवा और सैन्य सेवा — दोनों में समान समर्पण से राष्ट्र की सेवा करते हुए इतिहास रच दिया है।वर्तमान में कैप्टन भाटी, भारत सरकार के पर्यटन, संस्कृति एवं कला मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के विशेषाधिकारी (OSD) के रूप में कार्यरत हैं। यह नियुक्ति स्वयं उनके कार्यकौशल, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।

कैप्टन भाटी की यह उपलब्धि केवल एक व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि राजस्थान के युवाओं और प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणा-प्रतीक है।

उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि एक व्यक्ति यदि संकल्प और सेवा-भावना से भरा हो तो वह एक साथ दो महान क्षेत्रों — प्रशासन और सेना — में अपनी भूमिका निभाकर देश सेवा का जीवंत उदाहरण बन सकता है। उनकी पदोन्नति ना केवल टेरिटोरियल आर्मी की गरिमा को बढ़ाती है, बल्कि राजस्थान की प्रशासनिक परंपरा को भी नई दिशा देती है। राष्ट्रसेवा, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व के प्रतीक कैप्टन महेन्द्र प्रताप सिंह भाटी को बालोतरा टाइम्स परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!

बालोतरा टाइम्स संवाददाता – अजय पाल सिंह राठौड़

राजस्थान – प्रेरणा की भूमि से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *