प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल ने किया सिवाना व बालोतरा अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार व ‘मां योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश


बालोतरा / बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट

जिला बालोतरा के प्रभारी सचिव श्री हरजीलाल अटल मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान हैल्थ एश्योरेंस एजैंसी जयपुर के द्वारा उप जिला अस्पताल व जिला अस्पताल बालोतरा का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने मां योजना के तहत अधिकृत जिला बालोतरा के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप जिला अस्पताल व जिला अस्पताल में अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए, साथ ही कम से कम पैकेज रिजेक्ट हो मां योजना के तहत समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व डीईओ को प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए समस्त चिकित्सा संस्थानों में समय समय पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए जिला स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की और प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की पालना करने व साफ सफाई के निर्देश दिए और प्रतिदिन बैड शीट बदलाव करने के निर्देश दिए उन्होंने मौसमी बीमारियों की पुख्ता रोकथाम, अस्पताल की मरम्मत व इनोवेशन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व एनएचएम विंग को पत्र लिखने के निर्देश दिए कोई भी भवन जर्जर हालत में हैं, उनकी रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से भिजवाने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी सचिव के द्वारा जिला अस्पताल बालोतरा में पौधारोपण में किया गया और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण किट वितरित किए गये।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी, एडीशनल सीएमएचओ व पीएमओ डॉ. संदीप कुमार देवात, पीएमओ डॉ. देवराज, डीपीएम विजय सिंह व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *