मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु बीएलओ–सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण प्रारंभ

बालोतरा/ बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट

निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2025 के अंतर्गत बालोतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों–पचपदरा, सिवाना और बायतु में सोमवार से बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया संगठित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो सके।

प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को बिंदुवार विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। इसमें फॉर्म 6, 7, 8 और 6बी की प्रक्रियाओं का संचालन, नवीन प्रविष्टि, विलोपन, संशोधन संबंधी प्रावधान, निर्वाचन आयोग के संवैधानिक व विधिक दिशा-निर्देशों की व्याख्या तथा तकनीकी उपकरणों के समुचित उपयोग पर विशेष बल दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों को उनकी भूमिका व उत्तरदायित्वों से भलीभांति अवगत कराया गया, ताकि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और त्रुटिरहित रूप से पूर्ण किया जा सके।

यह प्रशिक्षण बीएलओ व सुपरवाइजरों की कार्यकुशलता को बढ़ाएगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त और जनविश्वासी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *