ई-फाइल निस्तारण प्रक्रिया में तेजी लाने और ‘पंच गौरव’ के लिए कार्य योजना बनाने पर बल
बाड़मेर / बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट
जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परिवेदनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि “राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले और उनकी समस्याओं का समाधान बिना विलंब हो।”
टीना डाबी ने संपर्क पोर्टल, जन सुनवाई और उच्च स्तर पर प्रस्तुत लंबित परिवादों की विभागवार समीक्षा करते हुए उन अधिकारियों को विशेष निगरानी बढ़ाने को कहा, जहां मामलों का निस्तारण अपेक्षाकृत धीमा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक रजिस्टर संधारित करें, जिसमें प्राप्त परिवेदनाओं और उनकी कार्यवाही की स्थिति अद्यतन रूप से दर्ज की जाए।
ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के तहत उन्होंने ई-फाइलिंग की संख्या बढ़ाने और निस्तारण की समय-सीमा घटाने पर भी विशेष बल दिया।
बैठक के दौरान जोधपुर डिस्कॉम, पंचायतीराज, चिकित्सा, उद्योग आदि विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
‘पंच गौरव’ के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने बाड़मेर के पांच गौरव – कशीदाकारी, ईसबगोल, रोहिड़ा, किराडू और बास्केटबॉल को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रचार-प्रसार, संरक्षण एवं प्रोत्साहन के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, नगर विकास न्यास सचिव श्रवणसिंह राजावत, सीएमएचओ डॉ. विष्णुराम विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा, कोषाधिकारी जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी, संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।