राजस्थान में स्कूल हादसों का सिलसिला जारी: चूरू, झालावाड़ और उदयपुर से तीन नए मामले

जयपुर/बालोतरा टाइम्स से अरविंद थोरी की रिपोर्ट

राज्य भर में बारिश के चलते सरकारी स्कूल भवनों की खस्ता हालत एक बार फिर से सामने आ रही है। सोमवार को प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से स्कूल भवन ढहने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक मजदूर घायल हो गया, जबकि बाकी जगह छुट्टी होने के चलते बड़ा हादसा टल गया।

चूरू: हरदेसर गांव में स्कूल का बरामदा गिरा, मजदूर घायल

चूरू जिले के हरदेसर गांव स्थित राजकीय विद्यालय में भवन की मरम्मत के दौरान बरामदा भरभरा कर गिर गया। हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झालावाड़: स्टोर रूम की छत गिरी, संयोग से कोई हताहत नहीं

झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांता में स्कूल स्टोर रूम की छत गिर गई। घटना अवकाश के दिन घटी, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ। हाल ही में इसी जिले में एक स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की मौत हुई थी।

उदयपुर: रूपावली स्कूल की दीवार ढही

उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड की ग्राम पंचायत धमानिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रूपावली में भी एक बड़ा हादसा टल गया। यहां स्कूल की दीवार अचानक ढह गई, लेकिन सौभाग्य से स्कूल में छुट्टी होने से किसी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रशासन से सवाल

लगातार हो रहे हादसे यह सवाल खड़ा करते हैं कि आखिर कब तक प्रदेश के बच्चे और शिक्षक जान जोखिम में डालकर इन खंडहर जैसे भवनों में पढ़ाई करते रहेंगे? क्या शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन इतने हादसों के बाद भी नहीं जागेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *