रावला मंडी,श्री गंगानगर/ बालोतरा टाइम्स
श्रीगंगानगर जिले के रावला मंडी स्थित 2 PSD क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को चाकू दिखाकर 5 हजार रुपए नकद और सोने की बालियां लूट लीं। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। आमजन सवाल कर रहा है – पुलिस कहां है?
“अपराधियों में विश्वास, आमजन में भय — रावला मंडी की लूटकांड ने पुलिस की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जब दिनदहाड़े महिला से चाकू की नोंक पर लूट हो सकती है, तब रात्रि सुरक्षा की कल्पना ही भयावह है। पुलिस को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता दोनों दिखानी चाहिए।”