श्री महेंद्र चौधरी (जिला प्रमुख,बाड़मेर)
हम विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने की गर्व से बात करते हैं लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्य है कि हमारे देश की अधिकांश जनता जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर मतदान करती है। देश की जनता अपराधी, तस्कर, भूमाफिया तथा चरित्रवान व विवेकशील कार्यकर्ता का फर्क ही नहीं कर पाती है। आपकी मतानुसार जब तक व्यक्तिगत हित को छोड़कर राष्ट्रहित को प्राथमिकता नहीं देंगे तब तक अच्छे आदमी राजनीतिक संस्थाओं से नहीं जुड़ पाएंगे। देश में भ्रष्ट और निकम्में राजनेता इसको आगे बढ़ाने की बजाय पतन की ओर ले जा रहे हैं। इसलिए हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम ऐसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि माने और देश को विकास की डगर पर ले जाने का हर संभव प्रयास करें।

जीवन परिचय:-
ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और उज्जवल छवि के धनी श्री महेंद्र चौधरी का जन्म 1 सितंबर 1973 ई को स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राम चौधरी के घर श्रीमती हरखु देवी की पावन कोख से ग्राम हीरा की ढाणी, पंचायत समिति गिड़ा, जिला बाड़मेर, राजस्थान में हुआ। प्रारंभ से ही दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के धनी श्री महेंद्र चौधरी ने कक्षा 1 से 7 तक की शिक्षा मूल ग्राम हीरा की ढाणी से, कक्षा 8 से स्नातक की शिक्षा बाड़मेर से तथा अधिस्नातक की शिक्षा जेएनवीयू जोधपुर से पूर्ण की। तत्पश्चात आपने वर्ष 1999 से 2020 तक जिला एवं सत्र न्यायालय जैसलमेर में सेवाएं प्रदान की। इसी दौरान वर्ष 2009 से 2015 तक आपने राजकीय अधिवक्ता पद पर सेवाएं प्रदान की। छात्र जीवन से ही आप राजनीति में रूचि रखते हुए बाड़मेर कॉलेज में अध्ययन काल के दौरान एन .एस.यु.आई से छात्र प्रतिनिधि भी रहे। जेएनवीयू में भी आपने राजनीति में सक्रियता से भाग लिया। वर्ष 2019 से 6 नवंबर 2021 तक आपने राजकीय अधिवक्ता के तौर पर जिला एवं सत्र न्यायालय जैसलमेर में सेवाएं अर्पित की। वर्ष 2020 में आपने इस पद से त्यागपत्र दिया। वर्ष 2021 में आपने जिला परिषद बाड़मेर की वार्ड संख्या 35 से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव लड़ा जिसमें जीत दर्ज की। इसी दौरान जिला परिषद बाड़मेर में 37 सीटों में से 18 सीट कांग्रेस तथा 18 सीट बीजेपी को मिला एवं एक सीट निर्दलीय को मिली। इसी वक्त आपने जिला प्रमुख पद पर 21 मत प्राप्त करते हुए 05 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। आपका लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाना तथा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अवल आने हेतु प्रेरित करना है। रोजगार के साथ जन सहयोगी कार्य, पेयजल व्यवस्था में सुधार आदि भी आपकी प्राथमिकताएं रही है।
पारिवारिक परिचय:-
आपका परिवार प्रारंभ से ही समाज सेवा, शिक्षा प्रसार एवं राजनीति के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। आपके पिताजी स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राम चौधरी समाजसेवी तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक थे। आपकी माताजी श्रीमती हरखु देवी कुशल ग्रहणी है। स्वयं श्री महेंद्र चौधरी का विवाह श्रीमती चनणी देवी के साथ संपन्न हुआ जिनकी कोख से एक पुत्र अशोक चौधरी , एमबीबीएस तथा एक पुत्री सुमन गोदारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत है।
संदेश:-
आपका मानना है कि युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ समाज के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। समाज में शिक्षा की कमी व एकता का अभाव विकास में बाधक बने हुए हैं। व्यक्ति शिक्षा के बिना स्वयं का विकास नहीं कर सकता और एकता व अखंडता के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता।
लेखक: संपादक, बालोतरा टाइम्स —(यह लेख श्री महेन्द्र चौधरी के जीवन परिचय एवं सार्वजनिक सेवा के समर्पण पर आधारित है।)